क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश की सेना कितनी ताकतवर है और दुनिया में इसकी क्या रैंकिंग है। चलिए हम बताते हैं।
Image Source : freepik विश्व के कुल 145 देशों में बांग्लादेश की सेना की रैंकिंग 37वीं हैं। बांग्लादेश का कोई रिजर्व फोर्स नहीं होने के बावजूद उसके पास 68 लाख की पैरामिलिट्री है।
Image Source : ap बांग्लादेश की थल सेना में 1.60 लाख जवान तो वायुसेना के 17,400 जवान हैं। वहीं, नौसेना में 25,100 सैनिक तैनात हैं।
Image Source : ap बांग्लादेश की थल सेना के पास 320 टैंक्स हैं। इनमें 224 टैंक्स काफी एक्टिव मोड में हैं।
Image Source : ap बांग्लादेश की थल सेना के पास 13,100 अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां भी है। इनमें 9170 एक्टिव है।
Image Source : ap सेना के पास 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यानी स्वचालित तोप, 437 टोड आर्टिलरी और 71 मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं।
Image Source : ap बांग्लादेश का कुल क्षेत्रफल करीब 1.48 लाख वर्ग किलोमीटर है।
Image Source : ap बांग्लादेश की समुद्री सीमा 580 किलोमीटर लंबी है। इसके इंटरनेशनल बॉर्डर की लंबाई 4413 किलोमीटर है।
Image Source : freepik Next : देखने में छोटी, लेकिन इसे कहते हैं शिकारी मछली