वो 7 अक्टूबर का दिन, सुबह इजराइल में लोगों की नींद रॉकेट के धमाके, गोलियों की तड़तड़ाहट से खुली थी।
Image Source : pti हमास ने 20 मिनट में करीब 5 हजार रॉकेट गाजा पट्टी से इजराइल के शहरों की तरफ दागे और पूरा इलाका दहल उठा।
Image Source : pti इजराइल में घुसे हमास के लड़कों ने जमकर तबाही मचाई, उन्होंने सरेआम कत्लेआम मचाया।
Image Source : pti हमास के अचानक इस हमले के बाद से 600 से अधिक इजरायली और गाजा में लगभग 370 लोग मारे गए हैं।
Image Source : pti इजरायली रक्षा बलों ने हमास के हमले को "इजरायल के इतिहास में निर्दोष नागरिकों का सबसे खराब नरसंहार" करार दिया।
Image Source : pti हमास द्वारा इजरायल पर अप्रत्याशित भूमि, समुद्र और हवाई हमले में कई अमेरिकियों की मौत हो गई।
Image Source : pti यह दशकों में सबसे बड़ा खूनी जंग है, जिसमें फिलिस्तीनी समूहों ने इजरायल में घुसपैठ की और बेकसूर नागरिकों को मार डाला
Image Source : pti Next : इजराइल में किस तरह का काम करते हैं भारतीय?