भारत में कहां से आया गुलाब जामुन...

भारत में कहां से आया गुलाब जामुन...

Image Source : Google pics

मिठाई का जिक्र हो तो गुलाब जामुन का जिक्र सबसे पहले आता है। हर पार्टी की शान है गुलाब जामुन।

Image Source : lexica art

भारत की शान गुलाब जामुन असल‍ियत में भारत की मिठाई नहीं बल्कि पर्शियन यानी ईरानी डिश है।

Image Source : lexica art

13वीं सदी में ईरान में मैदे की गोलियों को घी में डीप फ्राई कर शहद या शक्कर की चाशनी में डुबोया जाता था

Image Source : google pics

ईरान में इस मिठाई को लुक्मत-अल-कादी कहा जाता था, जो मिठास से भरी होती थी।

Image Source : google pics

ईरान से यह मिठाई भारत पहुंची और यहां आकर इसका नाम गुलाब जामुन हो गया।

Image Source : google pics

गुल का मतलब फूल और आब का मतलब होता है पानी, यानी फूल के पानी में जामुन की तरह की मिठाई-गुलाब जामुन।

Image Source : google pics

यह शाहजहां की पसंंदीदा मिठाई थी। कहा जाता है कि उनके बावर्ची ने गलती से यह मिठाई बना दी थी।

Image Source : lexica art

Next : दुनिया की सबसे खुबसूरत जासूस, जिस पर फ़िदा थे यूरोप के हजारों अमीर आदमी