दुनिया में एक जनजाति ऐसी भी थी, जहां शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता था
Image Source : pexels बल्कि शवों को खा लिया जाता था, ऐसा बाकायदा एक दावत में किया जाता था
Image Source : pexels इस जनजाति का नाम फोर है, जो पापुआ न्यू गिनी में पाई जाती है
Image Source : pexels दरअसल इस जनजाति का मानना था कि दफनाने से मृतक के शरीर को कीड़े खा लेंगे
Image Source : pexels ऐसे में इस जनजाति के लोग खुद ही शवों को खा लेते थे, यही इस जनजाति की प्रथा थी
Image Source : pexels लेकिन इंसानी मांस खाने से इन लोगों को कुरू नाम की न्यूरोलॉजिकल बीमारी भी हुई, जो मौतों का कारण बनी
Image Source : pexels हालांकि अब फोर जनजाति में ये प्रथा कम हो गई है
Image Source : pexels द गार्जियन ने कुरू नाम की बीमारी और इंसानी मांस खाने को लेकर हालही में आर्टिकल प्रकाशित किया था
Image Source : pexels Next : ये हैं दुनिया के सबसे अनोखे लोग, हैरान करने वाले हैं कारनामे