बीजिंग में बाढ़ का पानी रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों, मुख्य सड़कों पर लबालब भर गया।
Image Source : Social Media बारिश के चलते 27 से अधिक लोग लापता हैं, लोगों के साथ कई जानवरों के बहने की भी खबर है।
Image Source : Social Media भारी बारिश और बाढ़ के चलते 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
Image Source : Social Media कई जगहों पर बाढ़ ने इतना हाहाकार मचाया है कि सड़कें दरिया बन गईं और गाड़ियां तिनकों की तरह बह गईं।
Image Source : Social Media बीजिंग के इलाकों में कई लोग बाढ़ की चपेट में आ गए। प्रशासन ने 31 हजार लोगों को घरों से सुरक्षित निकाला।
Image Source : Social Media बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर गया और सड़कें टूट गईं। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Image Source : Social Media उत्तरी चीन भी बारिश और बाढ़ से कराह उठा है। कई घर पानी में डूब गए, तो कई क्षतिग्रस्त हो गए।
Image Source : Social Media Next : ये थे इतिहास के 10 सबसे क्रूर शासक, इनका नाम सुनते ही थर-थर कांपती थी जनता