हम जिस आइलैंड की बात कर रहे हैं वो फिनलैंड का उल्को-टैमियो आइलैंड।
Image Source : social media यहां जब आप जाएंगे तो इसकी खूबसूरती देख कर हैरान रह जाएंगे, लेकिन उल्को टैमियो पर आप फोन नहीं ले जा सकेंगे।
Image Source : social media ये आइलैंड दुनिया का पहला फोन फ्री आइलैंड है।
Image Source : file photo इस आइलैंड पर जाने के लिए पहली शर्त ही यही है कि आपको अपना फोन दूर रखना होगा।
Image Source : social media ये आइलैंड ईस्टर्न गल्फ नेशनल पार्क का भी हिस्सा है, इसीलिए यहां फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।
Image Source : social media ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोग जब यहां आएं तो इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकें।
Image Source : social media आइलैंड मैनेजमेंट का मानना है कि जब लोग ऐसी जगहों पर आएं तो वो यहां नेचर से कनेक्ट हो सकें।
Image Source : social media अगर आपके हाथ में फोन होगा तो आपके साथ ही साथ उसके रेडियेशन से यहां के पशु-पक्षी भी प्रभावित होंगे।
Image Source : social media इस आइलैंड का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि लोग अब यहां जाने को एक थेरेपी की तरह देखते हैं।
Image Source : social media Next : ये है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल