इटली में है दुनिया की ऐसी अनोखी गुफा, नाव में बैठकर अंदर जाते हैं लोग

इटली में है दुनिया की ऐसी अनोखी गुफा, नाव में बैठकर अंदर जाते हैं लोग

Image Source : Social Media

Blue Grotto इटली में स्थित एक विश्वप्रसिद्ध समुदी गुफा है, जो केप्री आईलैंड में समुद्री तट पर स्थित है।

Image Source : Social Media

इस गुफा की लंबाई 60 मीटर अंदर तक है। समुद्री पहाड़ीनुमा चट्‌टान से बनी है यह गुफा।

Image Source : Social Media

एक बड़ी सी पहाड़ीनुमा चट्‌टान में बनी इस गुफा के अंदर प्रवेश करने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है।

Image Source : Social Media

150 मीटर यानी 490 फीट गहरी है रेतीले समुद्री तल से यह गुफा।

Image Source : Social Meia

गुफा में जाने के लिए एक ओर सिर्फ डेढ़ मीटर का होल है, जिसमें से छोटी नाव ही प्रवेश कर सकती है।

Image Source : Social Media

गुफा के दूसरी ओर बड़ा होल करीब 10 गुना बड़ा है छोटे होल से। इसमें एकसाथ कई बोट प्रवेश कर सकती है।

Image Source : Social Media

Next : पाकिस्तान की नोरा फतेही है ये महिला, खूबसूरती देख पिघल जाएंगे