Blue Grotto इटली में स्थित एक विश्वप्रसिद्ध समुदी गुफा है, जो केप्री आईलैंड में समुद्री तट पर स्थित है।
Image Source : Social Media इस गुफा की लंबाई 60 मीटर अंदर तक है। समुद्री पहाड़ीनुमा चट्टान से बनी है यह गुफा।
Image Source : Social Media एक बड़ी सी पहाड़ीनुमा चट्टान में बनी इस गुफा के अंदर प्रवेश करने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है।
Image Source : Social Media 150 मीटर यानी 490 फीट गहरी है रेतीले समुद्री तल से यह गुफा।
Image Source : Social Meia गुफा में जाने के लिए एक ओर सिर्फ डेढ़ मीटर का होल है, जिसमें से छोटी नाव ही प्रवेश कर सकती है।
Image Source : Social Media गुफा के दूसरी ओर बड़ा होल करीब 10 गुना बड़ा है छोटे होल से। इसमें एकसाथ कई बोट प्रवेश कर सकती है।
Image Source : Social Media Next : पाकिस्तान की नोरा फतेही है ये महिला, खूबसूरती देख पिघल जाएंगे