इन देशों के पास है महाविनाश का हथियार, नाम है 'हाइड्रोजन बम'

इन देशों के पास है महाविनाश का हथियार, नाम है 'हाइड्रोजन बम'

Image Source : ap

अमेरिका दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने एक नवंबर 1952 को हाइड्रोजन बम का सबसे पहले परीक्षण किया था।

Image Source : ap

अमेरिका ने यह परीक्षण मार्शल आइलैंड पर किया गया था। परीक्षण के बाद आइलैंड और आसपास के पूरे इलाके में सभी प्रकार का जीवन खत्म हो गया था।

Image Source : ap

रूस ने 29 अगस्त 1953 को पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। रूस के इस परीक्षण से पूरी दुनिया को सन्न रह गई थी।

Image Source : ap

ब्रिटेन ने 1957 हाइड्रोजन बम का अपना पहला परीक्षण प्रशांत महासागर के क्रिसमस आइलैंड पर किया था।

Image Source : ap

चीन ने 1967 में हाइड्रोजन बम का अपना पहला परीक्षण शिनजियांग क्षेत्र के मलान में किया था।

Image Source : ap

24 अगस्त 1968 को फ्रांस ने अपने पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था। इसी के साथ ऐसा करने वाल फ्रांस दुनिया का 5वां ऐसा देश बन गया था।

Image Source : ap

भारत ने परमाणु बम का परीक्षण किया है और हाइड्रोजन बम के परीक्षण का दावा करता है।

Image Source : ap

इजराइल के पास गोपनीय हथियार कार्यक्रम है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें हाइड्रोजन बम शामिल है या नहीं।

Image Source : ap

Next : फ्लाइट के नहीं हैं पैसे तो...ब्रिटेन-फ्रांस समेत इन देशों में कार से भी जा सकते हैं विदेश यात्रा पर