इन 10 देशों में पूरी तरह लीगल है गांजा, कई विकसित देश भी लिस्ट में हैं शामिल

इन 10 देशों में पूरी तरह लीगल है गांजा, कई विकसित देश भी लिस्ट में हैं शामिल

Image Source : Pexels

गांजे के दुष्प्रभावों को देखते हुए कई देशों ने इसे बैन कर रखा है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां यह पूरी तरह लीगल है।

Image Source : Pexels

नीदरलैंड्स नीदरलैंड्स को दुनियाके कुछ सबसे विकसित देशों में गिना जाता है। इस देश में गांजे का सेवन पूरी तरह लीगल है।

Image Source : Pexels

कनाडा कनाडा में 18 साल से ऊपर के लोग अपने साथ 30 ग्राम तक गांजा रख सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, यदि वे चाहें तो घर पर गांजे के 4 पौधे तक लगा सकते हैं।

Image Source : Pexels

उरुग्वे उरुग्वे में रीक्रिएशनल इस्तेमाल के लिए तय जगह से गांजा खरीदा जा सकता है और उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : Pexels

साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका में वयस्क गांजे का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर इसे खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने की मनाही है।

Image Source : Pexels

जमैका मशहूर सिंगर बॉब मार्ली के देश जमैका में मेडिकल और धार्मिक उद्देश्यों के लिए गांजे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image Source : Pexels

कोस्टा रिका कोस्टा रिका में यूं तो गांजे को लेकर थोड़ी बहुत पाबंदियां हैं, लेकिन अगर आप गांजा पीते पकड़े गए तो आपके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगा। हां, आप इस देश में गांजा बेच नहीं सकते।

Image Source : Pexels

कोलंबिया कोलंबिया में गांजा बेचना अपराध की श्रेणी में आता है, लेकिन आप व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए अपने घर में इसके 20 पौधे तक उगा सकते हैं।

Image Source : Pexels

स्पेन स्पेन के कैटालोनिया में स्थित क्लब्स में आप बेझिझक गांजे का सेवन कर सकते हैं। साथ ही अगर आप बाहर भी गांजा पीते पकड़े गए तो भी किसी किस्म की सजा नहीं होगी।

Image Source : Pexels

बेलिज बेलिज में 2017 से 10 ग्राम गांजा रखने को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। कोई चाहे तो इसे व्यक्तिगत तौर पर उगा भी सकता है।

Image Source : Pexels

चेक रिपब्लिक चेक रिपब्लिक में वयस्कों के लिए 15 ग्राम तक गांजा रखने पर कोई पाबंदी नहीं है।

Image Source : Pexels

और अब अंत में बोनस का ज्ञान! कहा जाता है कि दुनिया का सबसे अच्छा गांजा हिमाचल प्रदेश के मलाना हिल्स में उगता है।

Image Source : Pexels

Next : अमेरिका की तरह फ्रांस में भी चला पीएम मोदी का जादू, तस्वीरों में देखें जलवा