ब्राजील का कार्निवल दुनिया भर में अपनी अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। यह पर्व हर साल फरवरी या मार्च में आयोजित होता है।

ब्राजील का कार्निवल दुनिया भर में अपनी अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। यह पर्व हर साल फरवरी या मार्च में आयोजित होता है।

Image Source : ap

ब्राजील का कार्निवल यूरोपीय उत्सवों से प्रेरित है, जिसे पुर्तगाली उपनिवेशक 18वीं सदी में ब्राजील लाए थे।

Image Source : ap

समय के कार्निवल में अफ्रीकी और स्वदेशी ब्राजीलियाई संस्कृतियों का समावेश हुआ, जिससे यह पर्व और भी विविधतापूर्ण और रंगीन बन गया।

Image Source : ap

कार्निवल का सबसे बड़ा आकर्षण सांबा परेड है, जिसमें विभिन्न टीमें अपने रंगीन और भव्य परिधानों में सजी-धजी झांकियों के साथ प्रदर्शन करती हैं।

Image Source : ap

रियो डी जनेरो की सांबा परेड सबसे प्रसिद्ध है, जिसे 'सांबाड्रोम' में आयोजित किया जाता है।

Image Source : ap

कार्निवल के दौरान ब्राजील के हर कोने में म्यूजिक और डांस का दौर चलता रहता है। सांबा, फोरो और अज़ुरा जैसी विभिन्न संगीत शैलियों पर लोग थिरकते नजर आते हैं।

Image Source : ap

कार्निवल के दौरान दौरान लोग विभिन्न प्रकार के रंगीन और चमकदार कपड़े पहनते हैं। मुखौटे पहनने की परंपरा भी कार्निवल का एक अहम हिस्सा है।

Image Source : ap

कार्निवल के समय ब्राजील के हर शहर की सड़कों पर छोटी-बड़ी पार्टियों का आयोजन होता है, जिन्हें 'ब्लोकोस' कहा जाता है। इनमें हर उम्र के लोग हिस्सा लेते हैं।

Image Source : ap

कार्निवल ब्राजील की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान लाखों पर्यटक ब्राजील आते हैं, जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है।

Image Source : ap

Next : पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है? वो उर्दू नहीं, कोई और है