एजियन सी में अन्य टापुओं की तरह ग्रीस का हायड्रा द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खुशबू के लिए पहचाना जाता है।
Image Source : Social Media इस टापू पर किसी भी तरह की गाड़ियां नहीं चलती। यहां हॉर्न बजाना प्रतिबंधित है।
Image Source : Social Media हायड्रा द्वीप पर फायर फाइटर, कचरा गाड़ी और एंबुलेंस को छोड़कर हर गाड़ी पर बैन है।
Image Source : Social Media हायड्रा द्वीप पर 2500 लोगों की जनसंख्या निवास करती है। आने जाने के लिए ये गधों और छोटे घोड़ों का उपयोग करते हैं।
Image Source : Social Media हायड्रा द्वीप पर घरों को पारंपरिक शिलाओं यानी पत्थरों से निर्मित किया गया है। साथ ही यहां की प्राचीन कलाएं भी बहुत प्रसिद्ध हैं।
Image Source : Social Media Next : इस झील पर एक घंटे में हजार बार कड़कती है बिजली, कोई नहीं जान पाया रहस्य