अफगानिस्तान में तालिबान सरकार द्वरा महिला विरोधी फरमानों की लिस्ट कम नहीं हो रही है। एक बार फिर महिलाओं पर बड़ा प्रतिबंध लगाया गया है।
Image Source : Social Media अफगानिस्तान के सबसे लोकप्रिय बंद-ए-अमीर नेशनल पार्क में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह नेशनल पार्क मध्य बामियान प्रांत में है।
Image Source : Social Media कार्यवाहक नैतिकता मंत्री मोहम्मद खालिद हनाफी ने सुरक्षा बलों से महिलाओं को पार्क में प्रवेश करने से रोकने के लिए कहा है।
Image Source : Social Media प्रतिबंध की घोषणा तब की गई जब मंत्री हनाफी ने शिकायत की कि पार्क में आने वाली महिलाएं हिजाब पहनने के उचित तरीके का पालन नहीं कर रही हैं।
Image Source : Social Media बंद-ए-अमीर नेशनल पार्क आकर लोग नीलमणि-नीली झीलों और विशाल चट्टानों के नजारों का आनंद लेते हैं। लेकिन महिलाओं के आने पर बैन लग गया है।
Image Source : Social Media Next : यहां लगा था दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम, कई दिनों तक टस से मस नहीं हुई थी गाड़ियां