इस धरती पर एक नर्क का दरवाजा है, जहां जाते ही लोगों की मौत हो जाती है।
Image Source : lexica artनर्क के इस दरवाजे में इंसान, जानवर, कीड़ा-मकोड़ा कोई भी हो घुसते ही उसकी मौत हो जाती है।
Image Source : lexica artइस रहस्यमयी दरवाजे को लोग गेट ऑफ हेल भी कहते हैं।
Image Source : lexica artये नर्क का दरवाजा तुर्की के हेरापोलिस शहर में है।
Image Source : lexica artरिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कई सालों से यहां रहस्यमयी मौतें हो रही हैं।
Image Source : lexica artबीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस शहर में ऐसे कई राज छुपे हैं जिसे कोई नहीं जानता।
Image Source : lexica artहेरोपॉलिस में बने एक मंदिर को गेट टू हेल यानी नर्क का दरवाजा कहा जाता है।
Image Source : lexica artधार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसमें ग्रीक के देवता रहते हैं और उनकी जहरीली सांस से लोगों की मौत हो जाती है।
Image Source : lexica artसाइंस के मुताबिक इस मंदिर से काफी मात्रा में कार्बन डायक्साइड गैस निकलती है जिससे जहर फैलता है, जो भी यहां जाता है उसकी मौत हो जाती है।
Image Source : lexica artNext : सिर्फ 135 जवान, जानें कहां है दुनिया की सबसे छोटी सेना