ऐसी जगह, जहां रेगिस्‍तान और समुद्र का होता है मिलन

ऐसी जगह, जहां रेगिस्‍तान और समुद्र का होता है मिलन

Image Source : Social Media

दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी नामीबिया में स्थित नामीब रेगिस्तान करीब 1,35000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

Image Source : Social Media

फ्लाइट से इसका नजारा देखने पर कुइसेब नदी के किनारों के साथ रेगिस्तानी टीले भी दिखाई देते हैं।

Image Source : Social Media

दुनिया का सबसे बड़ा रेत का टीला 'बिग डैडी' भी नामिब देखने को मिलता है। इस टीले की लंबाई 325 मीटर है।

Image Source : Social Media

रेगिस्तान, पहाड़ और समुद्र होने के कारण नामिब डेजर्ट की खूबसूरत देखने योग्य है। इसके किनारों पर अटलांटिक महासागर हिलोरें मारता दिखता है।

Image Source : Social Media

तीन देशों में फैला यह अनोखा डेजर्ट दुनिया के सबसे 'ड्राईएस्ट' स्थलों में शुमार है।

Image Source : Social Media

यह दुनिया का सबसे पुराना मरूस्थल है। गर्मियों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस, तो रात में पानी जमा देने वाला तापमान हो जाता है।

Image Source : Social Media

Next : ये है दुनिया की सबसे मंहगी सब्जी, दाम सुनकर टमाटर भी हो जाए लाल