इस नदी का पानी खून की तरह लाल है। इसलिए इसे 'खूनी नदी' भी कहा जाता है।
Image Source : Social Media यह नदी दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के कस्को में बहती है।
Image Source : Social Media पेरू में बहने वाली इस लाल नदी का नाम पुकामयु है।
Image Source : Social Media यह नदी हाइट से देखने पर काफी पतली दिखाई देती है, बिल्कुल 'धमनियों' की तरह।
Image Source : Social Media मानसूनी दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में इसका रंग बदलकर मटमैला और भूरा हो जाता है।
Image Source : Social Media आयरन आक्साइड की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह लाल हो जाती है। क्योंकि बरसात में आयरन आक्साइड वाली मिट्टी पानी में घुल जाती है।
Image Source : Social Media Next : इजराइल के नेशनल एंथेम का भारत से क्या है कनेक्शन, क्यों मचा था बवाल?