मिस्ट्री स्पॉट, सांताक्रूज, कैलिफोर्निया में है। यह जगह 150 वर्गफीट गोलाकार क्षेत्र में है। इसे 1939 में खोजा गया था।
Image Source : Social Media मिस्ट्री स्पॉट में गुरुत्वाकर्षण की अनियमितता है। जैसे कि पानी ऊपर की तरफ बहना, मैग्नेटिक कंपास का विचित्र तरह से काम करना, यहां बिना गिरे आप एक एंगल पर खड़े हो सकते हैं।
Image Source : Social Media सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, यहां 1950 के समय में जब कुछ लोग सर्वे कर रहे थे तो अचानक से रहस्यमय तरीके से उनके उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था। यहां दीवार पर सीधा खड़ा हुआ जा सकता है।
Image Source : Social Media कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, यहां एक एंगल पर बिना गिरे आराम से खड़े रहा जा सकता है। बाल भी ऊपर की ओर चले जाते हैं।
Image Source : Social Media स्पूक हिल, फलोरिडा, यहां गाड़ियां अपने आप पहाड़ के ऊपर की तरफ खींची चली जाती हैं।
Image Source : Social Media मैग्नेटिक हिल, लेहः यह छोटा सा मार्ग है, जो लेह से कारगिल के करीब 30 किमी दूर स्थित है।
Image Source : Social Media लेह की मैग्नेटिक हिल पर आपकी गाड़ी न्यूट्रल या रुके हुए होने के बावजूद पहाड़ के ऊपर की तरफ जाने लगती है।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे रूट, यात्रा में लग जाते हैं इतने घंटे