ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन इतना बड़ा है कि इसमें 44 रेलवे प्लेटफॉर्म्स हैं। यहां दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। जहां 41 ट्रैक्स ऊपरी और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं।
Image Source : Social Media ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन काफी पुराना है। इसका निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था।
Image Source : Social Media ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है।
Image Source : Social Media इस टर्मिनल में एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है, जो Waldorf Astoria होटल के नीचे है। माना जाता है कि राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट इसका इस्तेमाल होटल से निकलने के लिए किया करते थे।
Image Source : Social Media ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1 लाख 25 हजार यात्री सफर करते हैं।
Image Source : Social Media Next : ये हैं दुनिया की 5 सबसे स्वच्छ जल वाली नदियां, शीशे की तरह झलकती है तलहटी