हेडफोन आपके कानों में बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ा सकते हैं।
Image Source : Social Media गर्मी में आइफिल टॉवर 6 इंच तक लंबा हो सकता है क्योंकि गर्मी में लोहे का थर्मल एक्पेंसन होता है।
Image Source : Social Media स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय पशु यूनिकॉर्न है। इस काल्पनिक पशु को पौराणिक कथाओं में बहुत पवित्र माना गया है।
Image Source : Social Media दांत ही इंसान के शरीर का इकलौता हिस्सा है जो खुद से ठीक नहीं हो सकता।
Image Source : Social Media इंसान शावर में ज्यादा क्रिएटिव सोच सकता है।
Image Source : Social Media ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्म पानी डोपामाइन के प्रवाह को बढ़ाता है और हमें क्रिएटिव बनाता है।
Image Source : Social Media बांस के पेड़ 24 घंटे में 3 फीट तक बढ़ सकते हैं।
Image Source : Social Media तितलियों को सिर्फ लाल, हरा और पीला रंग ही दिखाई देता है।
Image Source : Social Media भारतीय रेल में करीब 13 लाख लोग काम करते हैं जो मॉरिशस और आइसलैंड की आबादी से भी ज्यादा है।
Image Source : Social Media स्पेन के राष्ट्रगान में कोई शब्द नहीं है।
Image Source : Social Media Next : अंग्रेजों के जमाने के बने रेलवे स्टेशनों की अब कैसी है कंडीशन