आपने समुद्री लुटेरों वाली फिल्म तो जरूर देखी होगी। इसमें आपने देखा होगा कि जो लुटेरे होते हैं उनकी एक आंख पर काली पट्टी बंधी होती है
Image Source : Social Media क्या आपने कभी गौर किया है कि ये पट्टी क्यों होती है? अगर नहीं पता तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि ऐसा क्यों होता है
Image Source : Social Media कई फिल्मों यह दिखाया जाता है कि लुटेरे की एक आंख खराब होती है इसलिए वे पट्टी बांधते हैं कई मानते हैं कि ये सिर्फ फैशन के लिए होता है
Image Source : Social Media लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मेंटल फ्लॉस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, असली वजह कुछ और ही है
Image Source : Social Media दरअसल, जब हम अंधेरे से रोशनी में जाते हैं तो हमारी आंखें काफी जल्दी एडजस्ट हो जाती हैं और सबकुछ दिखने लगता है
Image Source : Social Media लेकिन लाइट से अंधेरे में जाने पर आंखों को एडजस्ट होने में 25 मिनट तक का वक्त लग सकता है
Image Source : Social Media समुद्री लुटेरों को अक्सर अपने जहाज के ऊपरी तल और डेक के नीचे, यानी निचले तल तक जाना पड़ता है
Image Source : Social Media ऊपरी तल पर तो धूप होती है, पर निचला तल बिल्कुल अंधेरे में होता है। ऐसे में आंखों को तुरंत एडजस्ट करने के लिए वो एक आंख पर पट्टी बांधे रहते हैं
Image Source : Social Media जैसे ही वह नीचे जाते हैं, तो जिस आंख से धूप में देख रहे थे, उस आंख पर पट्टी घुमा लेते हैं और बंद आंख को खोल लेते हैं, जिससे वे अंधेरे में भी आसानी से देख सके
Image Source : Social Media इस तरह लुटेरे, लूटपाट के दौरान, या किसी हमले के दौरान आसानी से अंधेरे और उजाले में देख पाते हैं। उन्हें आंखों को एडजस्ट करने का इंतजार नहीं करना पड़ता
Image Source : Social Media Next : टॉप 5 Videos जिन्हें YouTube पर अब तक सबसे ज्यादा बार देखा गया