आप कभी ना कभी होटल में रुके ही होंगे।
Image Source : Social Media आपने कभी गौर किया है कि वहां 13 नंबर का कमरा नहीं होता है।
Image Source : Social Media यहां तक कि बड़े होटलों में 13 नंबर का फ्लोर भी नहीं होता है।
Image Source : Social Media इसके पीछे की वजह बड़ी दिलचस्प है जो आज आपको पता चलेगा।
Image Source : Social Media वेस्टर्न कल्चर के मुताबिक 13 अंक को काफी अशुभ माना जाता है।
Image Source : Social Media ऐसा कहा जाता है कि जिसने यीशु मसीह को धोखा दिया था वो 13वीं कुर्सी पर बैठा था।
Image Source : Social Media तभी से वेस्टर्न कल्चर में 13 अंक को अशुभ माना जाने लगा।
Image Source : Social Media इस कल्चर को भारत में भी माना जाने लगा और यहां के होटलों में भी 13 नंबर का कमरा नहीं होता है।
Image Source : Social Media बता दें कि 13 अंक के डर को Triskaidekaphobia कहा जाता है।
Image Source : Social Media कई लोग तो इस अंक को भूत-प्रेत से भी जोड़ते हैं।
Image Source : Social Media Next : दुनिया का अनोखा शहर जहां जमीन के अंदर रहते हैं लोग