इन दोनों के बीच '36 का आंकड़ा' है।
Image Source : Social Media आपने यह मुहावरा तो कई बार सुना होगा।
Image Source : Social Media दो लोगों के बीच की दुश्मनी को बताने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
Image Source : Social Media मगर क्या आपने कभी सोचा कि लोगों के बीच 36 का ही आकंडा क्यों होता है?
Image Source : Social Media लोगों के बीच 10, 20 या किसी और नंबर का आंकड़ा क्यों नहीं होता है?
Image Source : Social Media अगर नहीं जानते तो आज इसका जवाब मिल जाएगा।
Image Source : Social Media इस सवाल का जवाब इस मुहावरे में ही छिपा हुआ है।
Image Source : Social Media दरअसल यह मुहावरा रोमन नहीं हिंदी अंकों के आधार पर बना है।
Image Source : Social Media जब आप हिंदी में लिखेंगे तो '३६' कुछ इस तरह दिखेगा।
Image Source : Social Media इस तरह यह दोनो अंक विरोध का आभास कराती है।
Image Source : Social Media इसी कारण दुश्मनी के लिए '36 का आंकड़ा' मुहावरा इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : Social Media Next : दुनिया की इन कंपनियों में CEO बनकर धमाल मचा रहे हैं भारतवंशी