हर साल नवंबर शुरू होते ही सोशल मीडिया पर 'No Shave November' के पोस्ट दिखने लगते हैं।
Image Source : Pixabay इसका मतलब यह बताना होता है कि नवंबर में कोई भी आदमी अपनी दाढ़ी या बाल नहीं कटवाएगा।
Image Source : Pixabay ऐसा किसी एक देश या फिर राज्य में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होता है।
Image Source : Pixabay लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है?
Image Source : Pixabay यह एक कैंपेन है जो कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए चलाया जाता है।
Image Source : Pixabay इसके तहत पुरुष नवंबर में अपनी दाढ़ी और बाल नहीं कटवाते हैं।
Image Source : Pixabay इस महीने शेविंग और कटिंग के जो पैसे बचते हैं उसे दान में दे दिया जाता है।
Image Source : Pixabay इन पैसों से कैंसर पीड़ितों का इलाज और उनकी देखभाल की जाती है।
Image Source : Pixabay इस अभियान की शुरूआत एक अमेरिकी NPO 'मैथ्यू हिल फाउंडेशन' ने 2009 में की थी।
Image Source : Pixabay Next : ट्रेन में क्यों दिए जाते हैं केवल सफेद चादर?