आपने अपने घर में कभी न कभी सब्जियां तो काटी ही होगी।
Image Source : Pexels किसी भी सब्जी को काटते समय आपकी आंखों से पानी नहीं निकला होगा।
Image Source : Pexels मगर प्याज ही एक ऐसी सब्जी है जिसे काटने पर आंखों से पानी निकल जाता है।
Image Source : Pexels तो क्या आपने कभी सोचा है कि प्याज के समय ही ऐसा क्यों होता है?
Image Source : Pexels आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है।
Image Source : Pexels दरअसल प्याज में सिन-प्रोपेनेथियल-एस-ऑक्साइड (syn-Propanethial-S-oxide) नामक कैमिकल होता है।
Image Source : Pexels यह आँखों की लैक्रिमल ग्रंथियों को उत्तेजित करता है।
Image Source : Pexels इसी कारण हमारी आंखों से पानी आता है।
Image Source : Pexels Next : आसमान में दिखने वाले बादलों का वजन कितना होता है