क्या बात कर रहे हो, आपने कभी इस बात को नोटिस नहीं किया।
Image Source : Social Media कोई नहीं अगली बार जब आप किसी शोरूम में जाएं तो इस बात को नोटिस जरूर कीजिएगा।
Image Source : Pexels जिनको नहीं पता उन्हें आज हम बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है?
Image Source : Pexels इसके पीछे कई अलग-अलग कारण बताए जाते हैं।
Image Source : Pexels एक तथ्य ये है कि 10 बजकर 10 मिनट का समय एक स्माइल को दर्शाता है, इसलिए ऐसा किया जाता है।
Image Source : Pexels एक वजह ये बताई जाती है कि 10 बजकर 10 मिनट पर कोई भी सुई एक दूसरे को ओवरलैप नहीं करती है और कंपनी का नाम अच्छे से दिखाई देता है।
Image Source : Pexels तीसरी वजह ये है कि 3,6 और 9 के अंकों के पास तारीख या सेंकड का डायल होता है, इससे उनकी खुबसुरती पर फर्क पड़ता है।
Image Source : Pexels पहले कुछ घड़ियों की सुई 8:20 के समय पर फिक्स होती थी मगर जल्द इसे हटाकर 10:10 पर कर दिया गया।
Image Source : Pexels ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि 8:20 पर सुई एक दुखी चेहरे की आकृति बनाती है।
Image Source : Pexels अगर आपकी तरह ही किसी और को भी ये बातें नहीं पता, तो उनके साथ इसे शेयर कीजिए।
Image Source : Pexels Next : क्या आप जानते हैं कि भारत को (₹) का चिन्ह किसने दिया ?