आपने लाफिंग बुद्धा को तो देखा ही होगा। अक्सर लोग अपने घरों और दुकानों में इनकी मूर्तियां रखते हैं।
Image Source : Social Media कहा जाता है कि इनकी मूर्ति रखने से घर में सुख समृद्धि आती है।
Image Source : Social Media अपने गुड लक के लिए लोग लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घरों में रखते हैं।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा कौन थे और कहां के थे।
Image Source : Social Media शायद ही आप जानते होंगे, अगर नहीं पता तो आज जान लीजिए इनके बारे में।
Image Source : Social Media आपको ये भी बताएंगे कि ये हमेशा हंसते हुए ही क्यों दिखते हैं।
Image Source : Social Media लाफिंग बुद्धा महात्मा बुद्ध के एक शिष्य थे, जिनका नाम होतोई था। ये जापान के रहने वाले थे।
Image Source : Social Media ऐसा माना जाता है कि जब इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी तब ये जोर-जोर से हंसने लगे थे।
Image Source : Social Media तभी से उन्होंने लोगों को हंसाना और उन्हें खुश रखना अपने जीवन का एक उद्देश्य बना लिया था।
Image Source : Social Media वे जहां भी जाते थे, लोगों को अपने निकला हुआ पेट दिखाकर उन्हें हंसाने की कोशिश करते थे।
Image Source : Social Media Next : भारत का वो मंदिर जिसमें नहीं मिलेगी एक भी मूर्ति