जिसके नाम पर बन गया जुमला

जिसके नाम पर बन गया जुमला

Image Source : Social Media
ज्यादा तीस मार खां बनने की जरूरत नहीं है, ये जुमला आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा।

ज्यादा तीस मार खां बनने की जरूरत नहीं है, ये जुमला आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा।

Image Source : Social Media
तीस मार खां उन लोगों को बोलते है जो बहुत ही बहादुरी दिखाता हो। एक तरह से बहादुरी का पर्याय है तीस मार खां।

तीस मार खां उन लोगों को बोलते है जो बहुत ही बहादुरी दिखाता हो। एक तरह से बहादुरी का पर्याय है तीस मार खां।

Image Source : Social Media
अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये तीस मार खां एक आदमी का नाम है। जिसका नाम ही जुमला बन गया।

अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये तीस मार खां एक आदमी का नाम है। जिसका नाम ही जुमला बन गया।

Image Source : Social Media
आइए आपको बताते है कि ये तीस मार खां कौन है और उनका ये नाम कैसे पड़ा।

आइए आपको बताते है कि ये तीस मार खां कौन है और उनका ये नाम कैसे पड़ा।

Image Source : Social Media
दरअसल, 'तीस मार खां' हैदराबाद के छठे निजाम मीर महबूब अली खां को कहा जाता था।

दरअसल, 'तीस मार खां' हैदराबाद के छठे निजाम मीर महबूब अली खां को कहा जाता था।

Image Source : Social Media
उन्हें यह नाम उपाधी के तौर पर मिला था। यह उपाधी उन्हें तब दी गई थी जब उन्होंने 30 बाघों का शिकार किया था।

उन्हें यह नाम उपाधी के तौर पर मिला था। यह उपाधी उन्हें तब दी गई थी जब उन्होंने 30 बाघों का शिकार किया था।

Image Source : Social Media
बता दें कि निजाम ने 1880 से लेकर 1890 तक जंगलों में कैंप किया। इस दौरान उन्होंने 30 बाघों को मार गिराया था।

बता दें कि निजाम ने 1880 से लेकर 1890 तक जंगलों में कैंप किया। इस दौरान उन्होंने 30 बाघों को मार गिराया था।

Image Source : Social Media
इसी वजह से उन्हें यह नाम मिला और लोग उन्हें तीस मार खां के नाम से जानने लगे।

इसी वजह से उन्हें यह नाम मिला और लोग उन्हें तीस मार खां के नाम से जानने लगे।

Image Source : Social Media
तीस मार खां के पोते आजम शाह उनसे भी आगे निकले और उन्होंने 33 दिनों में 35 चीतों को मार डाला था।

तीस मार खां के पोते आजम शाह उनसे भी आगे निकले और उन्होंने 33 दिनों में 35 चीतों को मार डाला था।

Image Source : Social Media

Next : सबसे ज्यादा अंग्रेजी इस देश में बोली जाती है, लिस्ट में भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग देख उड़ जाएंगे होश

Click to read more..