कैप्टन मॉर्गन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले रम का ख्याल आता होगा।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आपको पता है कि ये कैप्टन मॉर्गन कौन थे? जिनके नाम की आज रम मिलती है।
Image Source : Social Media दरअसल, कैप्टन मॉर्गन असली शख्सियत थे। जो एक प्राइवेटियर और समुद्री डाकू थे।
Image Source : Social Media उनका असली नाम सर हेनरी मॉर्गन था। मॉर्गन का जन्म 1635 के आसपास वेल्स में हुआ था।
Image Source : Social Media कैरेबियन के वह सबसे सफल और कुख्यात प्राइवेटर्स में से एक थे। बाद में कैप्टन मॉर्गन जमैका के लेफ्टिनेंट गवर्नर बनें।
Image Source : Social Media इनके समय को "समुद्री डकैती का स्वर्ण युग" माना जाता है।
Image Source : Social Media कैप्टन मॉर्गन ने स्पैनिश-आधिपत्य वाले क्षेत्रों के खिलाफ कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया।
Image Source : Social Media उनके कुछ सबसे उल्लेखनीय कारनामों में 1671 में पनामा सिटी पर कब्ज़ा शामिल है।
Image Source : Social Media कैप्टन मॉर्गन रम सर हेनरी के ही नाम पर रखा गया है। इस रम के मैस्कट पर जो व्यक्ति दिख रहा है।
Image Source : Social Media जिसने लाल कोट, पंखों वाली टोपी और चुटीली मुस्कान रखी है वह फोटो भी उनसे प्रेरित होकर रखी गई है।
Image Source : Social Media Next : Burj Khalifa के नाम दर्ज हैं चौंका देने वाले ये रिकॉर्ड्स