भारत में Parle-G बिस्कुट का मार्केट में कोई टक्कर नहीं है।
Image Source : Social Media इस देश में बिस्कुट का मतलब ही Parle-G है।
Image Source : Social Media कई दशकों से इस बिस्कुट ने भारतीय बाजार पर अपना कब्जा जमाया हुआ है।
Image Source : Social Media आपने कभी इस बिस्कुट को खरीदा होगा तो आपकी नजर पैकेट पर छपी तस्वीर पर जरूर गई होगी।
Image Source : Social Media पैकेट पर छपी हुई तस्वीर एक छोटी सी बच्ची की है।
Image Source : Social Media क्या आपने कभी सोचा है कि ये छोटी बच्ची कौन है और अब कहां है?
Image Source : Social Media जरूर सोचा होगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला होगा, तो चलिए हम इसका जवाब दे देते हैं।
Image Source : Social Media दरअसल, parle-G के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर मयंक शाह ने कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा था
Image Source : Social Media ये बच्ची कोई नहीं बल्कि ये एक काल्पनिक चेहरा है जिसे सन् 1960 में क्रिएटिव टीम ने बनाया था।
Image Source : Social Media Next : सबसे पहले अंतरिक्ष में किसने और क्या खाया था?