भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी IPhone एक स्टेटस का सिंबल के रूप में देखा जाता है।
Image Source : Pexels ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भिखारी Iphone लेने जाता है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) वीडियो में दिख रहा भिखारी iPhone 15 को खरीदने के लिए सिक्कों से भरी बोरी के साथ शॉप में आता है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) भिखारी के फटे कपड़ों को देखकर कुछ दुकानों में तो उसे एंट्री ही नहीं मिली।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) इसके बाद जिस दुकान में भिखारी को एंट्री मिलती है, वह एक सिक्कों से भरी बोरी खाली करके दुकानदार और उसके स्टाफ को सौंपते हुए देखा जाता है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) बाद में, वीडियो में दुकानदारों और उसका स्टाफ को सिक्के गिनते हुए दिखाया गया है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) इसके बाद भिखारी iphone ले लेता है और दुकानदार के साथ फोटो भी खिंचवाता है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) दरअसल, वीडियो में दिख रहा भिखारी असल में भिखारी नहीं है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) वीडियो में भिखारी के भेष में दिख रहा शख्स असल में ये एक्सीपेरिमेंट करने गया था कि अगर कोई भिखारी आई फोन लेने आता है तो दुकानों से क्या रिस्पोंस मिलता है।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) इस सामाजिक प्रयोग को 'एक्सपेरिमेंट किंग' नाम के एक इंस्टाग्राम चैनल ने किया।
Image Source : Instagram@experiment_king(screen grab) Next : ओहो... छेड़ रहे थे, सांड ने फिर क्या पटक-पटककर सबको मारा