हवाई जहाज में लगने वाले ब्लैक बॉक्स के बारे में आपने सुना ही होगा
Image Source : Social Media लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लैक बॉक्स का रंग काला नहीं होता
Image Source : Social Media बल्कि यह ब्लैक बॉक्स चमकीले नारंगी कलर का होता है
Image Source : Social Media ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चमकीला नारंगी कलर किसी भी स्थिति में दूर से चमकता है
Image Source : Social Media ताकी हवाई जहाज़ दुर्घटना के बाद इसे आसानी से ढूंढा जा सके
Image Source : Social Media इसे ब्लैक बॉक्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके अंदर वाली परत को काले रंग से पेंट किया गया होता है
Image Source : Social Media ये ब्लैक बॉक्स टाइटेनियम का बना होता है
Image Source : Social Media जो किसी भी मौसम या तापमान में 30 दिन तक सुरक्षित रह सकता है
Image Source : Social Media ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित रखने के लिए इसे विमान के पिछले हिस्से में रखा जाता है
Image Source : Social Media ब्लैक बॉक्स पर एक लेबल लगा होता है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होता है- 'फ़्लाइट रिकॉर्डर - न खोलें'
Image Source : Social Media ब्लैक बॉक्स में दो अलग-अलग डिवाइस होते हैं
Image Source : Social Media फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR)
Image Source : Social Media FDR दिशा, ऊंचाई, ईंधन, गति, अशांति और केबिन तापमान पर डेटा सहित फ्लाइट हिस्ट्री रिकॉर्ड करता है
Image Source : Social Media CVR पायलटों की बातचीत सहित कॉकपिट की आवाजें रिकॉर्ड करता है
Image Source : Social Media Next : हैरान कर देंगी प्रकृति के ये अनोखे नजारे