आखिर Parle-G में 'G' का क्या मतलब है? Genius तो बिल्कुल नहीं है

आखिर Parle-G में 'G' का क्या मतलब है? Genius तो बिल्कुल नहीं है

Image Source : Social Media

बच्चा हो या फिर बूढ़ा हो, Parle-G को कोई भी नापसंद नहीं करता है।

Image Source : Social Media

Parle-G बिस्किट कंपनी की शुरूआत मुबंई के विले-पार्ले इलाके में 1929 में हुई थी।

Image Source : Social Media

इस कंपनी ने पहली बार 1938 में पार्ले ग्लूको (Parle Gluco) नाम का बिस्किट बनाया था।

Image Source : Social Media

आपको बता दें कि शुरूआत में Parle-G का नाम पार्ले ग्लूको बिस्किट हुआ करता था।

Image Source : Social Media

हालांकि आजादी के बाद अन्न संकट की वजह से इसका उत्पादन बंद कर दिया गया।

Image Source : Social Media

कंपनी ने जब दोबारा अपनी ग्लूको बिस्किट को लॉन्च किया, तब तक मार्केट में कई कंपनियां आ गई थी।

Image Source : Social Media

दूसरी कंपनियां भी ग्लूको नाम से ही अपना बिस्किट बेचने लगी थी।

Image Source : Social Media

इस वजह से कंपनी ने पार्ले ग्लूको बिस्किट का नाम छोटा करते हुए इसे Parle- G Biscuit रख दिया।

Image Source : Social Media

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Parle-G में 'G' का मतलब Genius नहीं Gluco होता है।

Image Source : Social Media

Next : ये हैं दुनिया की सबसे डेंजरस सड़कें, जहां कमजोर दिल वाले नहीं जाते