दुनियाभर में अधिकतर युद्ध एक दूसरे के राज्य या फिर देश पर कब्जा करने के लिए हुए हैं।
Image Source : Social Media मगर आज से करीब 698 साल पहले दो राज्यों के बीच एक बाल्टी को लेकर युद्ध हुआ था।
Image Source : Social Media साल 1325 में इटली के दो राज्य बोलोग्ना और मोडेना के बीच यह युद्ध हुआ था।
Image Source : Social Media बता दें कि यह दोनों राज्य के बीच अपने गुरूओं को लेकर अकसर लड़ाईयां होती रहती थी।
Image Source : Social Media साल 1325 में भी इन दोनों राज्यों के बीच एक लड़ाई हो चुकी है, जिसके बाद दोनों के बीच तनाव था।
Image Source : Social Media इसके बाद मोडेना के कुछ सैनिकों ने बोलोग्ना के किले से एक लकड़ी की बाल्टी चुरा ली।
Image Source : Social Media बोलोग्ना की सेना ने मोडेना से वह बाल्टी वापस मांगी तो उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद यह युद्ध हुआ।
Image Source : Social Media अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ एक बाल्टी के लिए इतना बड़ा युद्ध क्यों हुआ?
Image Source : Social Media बता दें कि वह बाल्टी हीरे-जवाहरातों से भरी हुई थी।
Image Source : Social Media इस युद्ध में दोनों राज्यों के दो हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हुई थी और अंत में मोडेना जीत गई।
Image Source : Social Media Next : भारत के इस गांव में कराई जाती है दो लड़कों की शादी, दिलचस्प है इसके पीछे की वजह