दुनिया में अलग-अलग तरह के देश हैं। जो अपने भौगोलिक स्थिति की वजह से मशहूर हैं।
Image Source : Social Media कहीं ज्यादा जंगल तो कहीं पर बर्फ, कुछ हिस्सों में बारिश ज्यादा होती है तो कहीं पर रेगिस्तान है।
Image Source : Social Media लेकिन आज हम आपको ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कभी बारिश नहीं होती।
Image Source : Social Media इस जगह का नाम अल हुतैब है जो कि यमन देश का एक गांव है।
Image Source : Social Media यमन का यह गांव धरती की ऊचाई से 3200 मीटर पर स्थित है।
Image Source : Social Media इस गांव में इसलिए बारिश नहीं होती क्योंकि यह बादलों के ऊपर बसा हुआ है।
Image Source : Social Media इस गांव से नीचे ही बादल बनते हैं और बरसते हैं। तो जहां पर बादल नहीं वहां बारिश कैसे होगी।
Image Source : Social Media अल हुतैब में सर्दियों के दिनों में सुबह काफी ठंड होती है लेकिन दिन में गर्मी लगने लगती है।
Image Source : Social Media यह गांव एक पहाड़ी की चोटी पर बसा हुआ है और यहां हजारों पर्यटक घूमने आते हैं।
Image Source : Social Media Next : पाकिस्तान के 8 प्रमुख मंदिर, यहां देखें फोटो