आज तक अनजाने में आपने कई कीड़ों को मार दिया होगा।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आपने कभी इनको श्रद्धांजलि दी है?
Image Source : Social Media अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अजीब बात है, ऐसा कौन करता है?
Image Source : Social Media आप और हम भले ही ऐसा नहीं करतें हैं मगर जापान में ऐसा होता है।
Image Source : Social Media ओडिटी सेंट्रल के मुताबिक जापान में एक कंपनी हर साल ऐसा करती है।
Image Source : Social Media अर्थ कॉरपोरेशन नाम की एक पेस्टिसाइड कंपनी मरे हुए कीड़ों को श्रद्धांजलि देती है।
Image Source : Social Media कंपनी अलग-अलग प्रजातियों पर अपने प्रोडक्ट को टेस्ट करती है।
Image Source : Social Media दवा की वजह से कई कीड़े मर जाते हैं।
Image Source : Social Media अर्थ कॉरपोरेशन उन कीड़ों के लिए हर साल एक मंदिर में सभा आयोजित करती है।
Image Source : Social Media वहां कंपनी मरे हुए सभी कीड़ों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है।
Image Source : Social Media कंपनी इसके जरिए यह बताना चाहती है कि वो कीड़ों की मौत को हल्के में नहीं लेती है।
Image Source : Social Media Next : धोखेबाज लोगों को 420 ही क्यों कहते हैं, सोचा है कभी?