अच्छा! तो इस देश में पटरी के नीचे चलती है ट्रेन

अच्छा! तो इस देश में पटरी के नीचे चलती है ट्रेन

Image Source : Pexels

आपसे अगर कोई पूछे की ट्रेन किस पर चलती है, तो आप क्या कहेंगे?

Image Source : Pexels

बिल्कुल सही सोचा आपने, ट्रेन पटरी के ऊपर ही चलती है।

Image Source : Pexels

लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक देश है जहां ट्रेन पटरी के नीचे चलती है तो?

Image Source : Pexels

नहीं-नहीं, हम मजाक नहीं कर रहे हैं, ये बिल्कुल सच है।

Image Source : Pexels

जर्मनी में ट्रेनें पटरी पर नहीं बल्कि पटरी के नीचे लटककर चलती हैं।

Image Source : Pexels

इन ट्रेनों को हैंगिंग ट्रेन कहा जाता है जिसकी शुरूआत 1901 में की गई थी।

Image Source : Pexels

हैंगिंग ट्रेन जमीन से 39 फीट ऊपर हर रोज 13.3 किमी का सफर तय करती है।

Image Source : iStock

इस ट्रेन का संचालन Wuppertal Suspension Railway के द्वारा होता है।

Image Source : iStock

इस ट्रेन में यहां के रहने वाले ही नहीं बल्कि पर्यटक भी घूमते हैं और आनंद उठाते हैं।

Image Source : iStock

Next : इन दो देशों के बीच है दुनिया का सबसे छोटा बॉर्डर