आपने की बार लोगों को गिरफ्तार होते हुए देखा होगा।
Image Source : Social Media लेकिन क्या कभी किसी पेड़ के गिरफ्तार होने की खबर सुनी है।
Image Source : Social Media पाकिस्तान के लैंडी कोटल आर्मी कंटेमेंट एरिया में एक बरगद का पेड़ गिरफ्तार है।
Image Source : Social Media बरगद का वह पेड़ पिछले 125 सालों से कैद में है।
Image Source : Social Media 'I am Under arrest' लिखा हुए एक बोर्ड भी उस पेड़ पर लटका हुआ है।
Image Source : Social Media इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है।
Image Source : Social Media पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक खबर के मुताबिक ब्रिटिश ऑफिसर जेम्स स्क्वेड के आदेश पर ऐसा हुआ।
Image Source : Social Media दरअसल नशे में टहलते वक्त उन्हें लगा कि बरगद का पेड़ उनकी तरफ आ रहा है।
Image Source : Social Media इसके बाद उन्होंने पेड़ को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।
Image Source : Social Media तभी से यानी साल 1898 से वह पेड़ जंजीरों से बंधा हुआ है।
Image Source : Social Media Next : नवंबर 2023 में भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं? पोस्ट हो रहा है वायरल