भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों का नाम तो आपने सुना ही होगा।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आपको पता है कि इन शहरों का नाम भारत के साथ-साथ विदेश में भी है।
Image Source : Social Media यानी कि विदेश में भी कुछ ऐसे शहर हैं जो इन भारतीय शहरों के नाम पर हैं।
Image Source : Social Media चलिए आज आपको ऐसे ही शहरों के नाम बताते हैं जो भारत में भी है और विदेश में भी।
Image Source : Social Media दिल्ली- भारत की राजधानी दिल्ली के बारे में सब जानते ही होंगे। दिल्ली सीटी नाम से एक शहर अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी है।
Image Source : Social Media पटना- बिहार की राजधानी पटना को तो जानते ही हैं आप। स्कॉटलैंड में भी पटना नाम का एक गांव है।
Image Source : Social Media कोच्ची- केरल में स्थित यह शहर जो कोचीन के नाम से भी जाना जाता है। इसी नाम का एक जगह जापान में भी है
Image Source : Social Media हैदराबाद- हैदराबाद सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पाकिस्तान में भी एक शहर का नाम हैदराबाद है।
Image Source : Social Media ढाका- बिहार के पूर्वी चंपारण में ढाका नाम का एक टाउन है और ढाका बांग्लादेश की राजधानी भी है।
Image Source : Social Media ठाणे - महाराष्ट्र का मशहूर शहर ठाणे को भी सुना होगा आपने लेकिन इसी नाम से एक शहर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में भी है।
Image Source : Social Media बाली- राजस्थान के पाली में एक गांव है जिसका नाम बाली है और पूरी दुनिया इंडोनेशिया का मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन बाली के बारे में तो जानती ही है।
Image Source : Social Media Next : दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट, देखें फोटो