इन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, जानिए भारत के पास कितना है

इन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, जानिए भारत के पास कितना है

Image Source : Social Media

इस मामले में अमेरिका सबसे टॉप पर है। इस देश के पास 8133 टन सोना है।

Image Source : Social Media

दूसरे नंबर पर जर्मनी है। इसके पास 3359 टन सोना है।

Image Source : Social Media

तीसरे नंबर पर इटली है जिसके पास 2451 टन सोना है।

Image Source : Social Media

चौथे नंबर फ्रांस के पास लगभग 2436 टन सोना है।

Image Source : Social Media

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रूस है। इसके पास 2299 टन सोना है।

Image Source : Social Media

छठे नंबर पर चीन है जिसके पास 1948 टन सोना है।

Image Source : Social Media

सातवें नंबर पर स्विट्जरलैंड है जिसके पास 1040 टन सोना है।

Image Source : Social Media

जापान आठवें नंबर पर है जिसके पास 845 टन गोल्ड रिजर्व है।

Image Source : Social Media

नौवें नंबर पर भारत का नाम शामिल है। जिसके पास कुल 744 टन सोना है।

Image Source : Social Media

दसवें नंबर पर नीदरलैंड का नाम आता है जहां पर 612 टन सोना है।

Image Source : Social Media

Next : IPL फाइनल्स जीतने के बाद RCB टीम कुछ ऐसे मनाएगी जश्न