ये हैं दुनिया की सबसे डेंजरस सड़कें, जहां कमजोर दिल वाले नहीं जाते

ये हैं दुनिया की सबसे डेंजरस सड़कें, जहां कमजोर दिल वाले नहीं जाते

Image Source : Social Media

सबसे खतरनाक सड़कों की बात करते ही फ्रांस की 'कॉल डू चौसइ' सड़क का नाम याद आ जाता है।

Image Source : Social Media

समुद्र तल से 1.533 मीटर की ऊंचाई पर बनी यह सड़क इतनी पतली है कि एक बार में दो गाड़ी कभी पास नहीं हो सकते।

Image Source : Social Media

अब बात करते हैं चीन के ताईहांग पहाड़ों में बनी 'गुओलियांग टनल रोड' की।

Image Source : Social Media

हुनान में बनी यह सड़क 1,200 मीटर लंबी और केवल 4 मीटर चौड़ी है।

Image Source : Social Media

यह सड़क इतनी पतली है कि यहां से कई बार छोटी गाड़ियों को भी पास होने में दिक्कत आती है।

Image Source : Social Media

बोलिविया में हजारों फुट की ऊंचाई पर बना 'नॉर्थ युंगास' रोड भी बहुत खतरनाक सड़कों में एक है।

Image Source : Social Media

69 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर अब तक कई लोगों की हादसे में मौत हो गई है।

Image Source : Social Media

'नॉर्थ युंगास' सड़क पर इतने हादसे होने की वजह से लोग इसे 'द डेथ रोड' के नाम से बुलाते हैं।

Image Source : Social Media

Egypt में बनी 'लक्सर अल' रोड को दुनिया की बेहद खतरनाक सड़क मानी जाती है।

Image Source : Social Media

इस सड़क पर हमेशा डकैत और आंतकियों का डर बना रहता है।

Image Source : Social Media

बता दें कि 'लक्सर अल' सड़क बारिश के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

Image Source : Social Media

Next : दुनिया का इकलौता देश जहां एक साल में 13 महीने होते हैं