दुनिया में अगर आपको कहीं भी जाना हो तो आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है।
Image Source : Freepik हर देश के नागरिकों को दूसरे देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है।
Image Source : Freepik चाहे वह किसी देश के राषट्रपति हो या प्रधानमंत्री, उन्हें भी यात्रा के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट चाहिए।
Image Source : Freepik लेकिन शायद ही ये बात आप जानते होंगे कि दुनिया के 200 देशों में ऐसे सिर्फ 3 लोग हैं जिन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं है।
Image Source : Freepik जी हां, ये तीन लोग बिना पासपोर्ट के दुनिया में कहीं भी घूम सकते हैं। बिना किसी रोक-टोक के वह आ-जा सकते हैं।
Image Source : Freepik दुनिया के लगभग 200 देशों में पासपोर्ट का कानून लागू है। जहां ये बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं।
Image Source : Freepik इन लोगों से पासपोर्ट के बारे में कोई नहीं पूछता। इन्हें हर देश में पूरा सम्मान दिया जाता है।
Image Source : Freepik इन तीनों लोगों की अतिरिक्त आवाभगत और प्रोटोकॉल के मुताबिक पूरी खातिरदारी की जाती है।
Image Source : Freepik चलिए अब आपको इन तीनों लोगों का नाम बता देते हैं, जिन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती।
Image Source : Freepik ये तीन लोग, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और जापान के राजा-रानी हैं।
Image Source : Wikipedia किंग चार्ल्स तृतीय से पहले ये विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ के पास था।
Image Source : Freepik Next : इन जहरीले जीवों से जरा बचके, इन्होंने एक बार भी काट लिया तो मौत पक्की