आपने आज तक पेड़ों पर क्या-क्या लटका हुआ देखा है?
Image Source : Social Media हर किसी की तरह आपने भी पेड़ों पर आम, लीची, अमरूद जैसे फल देखे होंगे।
Image Source : Social Media लेकिन क्या आपने कभी किसी बगीचे में पेड़ों पर सांपों को लटके हुए देखा है।
Image Source : Social Media आज हम आपको ऐसे एक बगीचे के बारे में बताएंगे जहां सांप पाले जाते हैं।
Image Source : Freepik वियतनाम में सांपों का एक बगीचा है, जहां पेड़ों पर आपको सांप लटके हुए मिलेंगे।
Image Source : Freepik इस बगीचे का नाम डोंग टैम स्नेक फॉर्म है जहां के हर पेड़ पर आपको सिर्फ सांप देखने को मिलेंगे।
Image Source : Freepik जिस तरह खेतों में सब्जी और अनाज की खेती होती है ठीक वैसे ही यहां पर सांप पाले जाते हैं।
Image Source : Pixabay इस बगीचे में 400 से अधिक तरह के सांप पाले जाते हैं।
Image Source : Pixabay इन सांपो के जहर से अलग-अलग दवाईयों के साथ ही जहर को काटने वाले एंटीडोज भी बनाए जाते हैं।
Image Source : Pixabay आप जानकर हैरान होंगे कि इस बगीचे में घूमने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।
Image Source : Pixabay Next : अगर आम फलों का राजा है, तो फिर रानी कौन हुई?