हम सभी के दिन की शुरूआत सूरज के उगने से होती है।
Image Source : Pexels अगले दिन सूरज फिर से उगने के लिए शाम को ढलता भी है।
Image Source : Pexels यह हर दिन की प्रक्रिया है जो चलती रहती है।
Image Source : Pexels मगर कुछ देश ऐसे भी हैं जहां हर रोज सूरज नहीं ढलता है।
Image Source : Pexels आइए आपको इन देशों के बारे में बताते हैं।
Image Source : Pexels नॉर्वे में तकरीबन 76 दिनों तक (मई से जुलाई) सूरज नहीं ढलता है।
Image Source : Pexels आइसलैंड में करीब 10 मई से जुलाई तक सूरज नहीं डूबता है।
Image Source : Pexels अलास्का में भी मई के आखिर से जुलाई के आखिर तक सूरज नहीं ढलता है।
Image Source : Pexels फिनलैंड में भी गर्मी के दौरान तकरीबन 73 दिनों तक सूरज नहीं ढलता।
Image Source : Pexels कनाडा के उत्तर पश्चिमी इलाकों में 50 दिनों (गर्मी में) तक सूरज नहीं डूबता है।
Image Source : Pexels वहीं एक देश हैं जहां सूरज के ढलने का नियम थोड़ा अलग है।
Image Source : Pexels स्वीडन में रात 12 बजे सूरज ढलता है और सुबह 4.30 बजे निकल आता है।
Image Source : Pexels स्वीडन में ऐसा मई से अगस्त के अंत तक होता है।
Image Source : Pexels Next : ट्रेन की तरह ही मेट्रो में भी टॉयलेट क्यों नहीं होते हैं?