भारत में ट्रेन सरकारी संपत्ति है और यह भारत सरकार के आधीन है।
Image Source : Social Media मगर एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसके पास खुद की ट्रेन हुआ करती थी।
Image Source : Social Media दरअसल 2007 में रेलवे ने किसानों की जमीन को 25 लाख रुपये प्रति एकड़ में खरीदा था।
Image Source : Social Media मगर मामला तब फंसा जब पास के गांव में यही उतनी ही जमीन 75 लाख रुपये प्रति एकड़ से खरीदा गया।
Image Source : Social Media इसके बाद लुधियाना के संपूर्ण सिंह अदालत में पहुंच गए।
Image Source : Social Media कोर्ट ने उत्तरी रेलवे को 2015 तक 1.47 करोड़ रुपये संपूर्ण सिंह को देने का निर्देश दिया।
Image Source : Social Media मगर रेलवे ने केवल 42 लाख रुपये ही संपूर्ण सिंह को दिया।
Image Source : Social Media इस वजह से 2017 में जिला और सत्र न्यायालय ने ट्रेन को कुर्क करने का आदेश दे दिया।
Image Source : Social Media इसके बाद संपूर्ण सिंह ने अपने वकीलों के साथ स्टेशन जाकर ट्रेन को कुर्क कर लिया।
Image Source : Social Media इस तरह वो भारत के इकलौते ऐसे व्यक्ति बन गए जिनके पास खुद की ट्रेन थी।
Image Source : Social Media हालांकि सेक्शन इंजीनियर ने 5 मिनट में ही उस ट्रेन को मुक्त करवा लिया।
Image Source : Social Media कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है और संपूर्ण सिंह आज भी ट्रेन से होने वाली कमाई ले रहे हैं।
Image Source : Social Media आपको बता दें कि उस ट्रेन का नाम स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस है।
Image Source : Social Media Next : आखिर Parle-G में 'G' का क्या मतलब है? Genius तो बिल्कुल नहीं है