भारत शुरू से ही अपनी विविधताओं और संस्कृति की वजह से जाना जाता है।
Image Source : Social Media हर राज्य और शहर अपनी किसी खास चीज की वजह से जाना जाता है।
Image Source : Social Media ठीक ऐसे ही एक शहर है जिसे लोग 'दरवाजों का शहर' कहकर बुलाते हैं।
Image Source : Social Media आज आपको बताएंगे कि वह कौन सा शहर और ऐसा क्यों कहा जाता है।
Image Source : Social Media महाराष्ट्र का सांभाजीनगर जिसका पुराना नाम औरंगाबाद था, उसे 'दरवाजों का शहर' कहा जाता है।
Image Source : Social Media ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस शहर में जाने के लिए 52 दरवाजे हैं।
Image Source : Social Media सांभाजीनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।
Image Source : Social Media इन दरवाजों में सबसे पुराना दरवाजा 'भडकल दरवाजा' है।
Image Source : Social Media इस दरवाजे का निर्माण मलिक अंबर ने 1612 में करवाया था।
Image Source : Social Media मुगलों के खिलाफ विजयी होने के प्रतीक के तौर पर इसका निर्माण कराया गया था।
Image Source : Social Media Next : दुनिया के किसी भी होटल में क्यों नहीं होता है 'Room No. 13'