भारत में स्थित ताजमहल जैसा न दुनिया में कभी बना था और ना ही कभी बनेगा।
Image Source : Lexica Artदुनिया के कई देशों ने ताजमहल जैसा अजूबा बनाने की कोशिश की लेकिन बना नहीं पाए।
Image Source : Lexica Artइसी कड़ी में बांग्लादेश में भी ऐसी कोशिश की गई थी लेकिन जब नतीजा सामने आया तो लोग देखकर मुंह बनाने लगें।
Image Source : Social Mediaबांग्लादेश में बने इस ताजमहल को गरीबों का 'ताजमहल' कहा जाता है।
Image Source : Social Mediaआगरा के ताजमहल की भव्यता के आगे बांग्लादेश के ताजमहल की भव्यता कुछ भी नहीं है।
Image Source : Social Mediaबांग्लादेश का ताजमहल ढाका से क़रीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
Image Source : Social Mediaइस ताजमहल का निर्माण बांग्लादेशी फ़िल्म मेकर अहसानुल्लाह मोनी ने किया था।
Image Source : Social Media1.6 हेक्टेयर में फैले इस ताजमहल का निर्माण कार्य साल 2003 में शुरू हुआ था।
Image Source : Social Mediaसाल 2008 में यह ताजमहल बनकर तैयार हुआ था। इसे बनाने में 5 साल लग गए थे।
Image Source : Social Mediaइस बंगलादेशी ताजमहल को बनाने में 58 मिलियन डॉलर की लागत आई थी।
Image Source : Social Mediaअब जानते हैं कि इस बंगलादेशी ताजमहल को गरीबों का ताजमहल क्यों कहते हैं।
Image Source : Social Mediaबांग्लादेशी फ़िल्म मेकर अहसानुल्लाह मोनी भारत के ताजमहल से बेहद प्रभावित थे।
Image Source : Social Mediaवे हमेशा से चाहते थे कि हर बांग्लादेशी इस मुहब्बत की निशानी को अपनी जिंदगी में एक बार जरूर देखे।
Image Source : Lexica Artलेकिन हर बांग्लादेशी के लिए भारत आकर ताजमहल को देखना इतना आसान नहीं था।
Image Source : Social Mediaऐसे में अहसानुल्लाह ने अपनी ज़िंदगी भर की कमाई से बांग्लादेश में ही ‘ताजमहल’ बनावाया।
Image Source : Social Mediaआज बांग्लादेश में रहने वाले गरीब परिवार के लोग भी इस ताजमहल को देखने के लिए आते हैं।
Image Source : Social MediaNext : 2500 रुपए आटा तो 500 रुपए किलो चावल, जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम