अगर आपसे पूछा जाए कि सूरज का असली रंग क्या होता है?
Image Source : Freepik तो आपका जवाब पीला, नारंगी, या लाल होगा, लेकिन ये सभी जवाब गलत हैं
Image Source : Freepik इसका सही जवाब आज हम आपको बताएंगे कि सूरज का असली रंग क्या होता है
Image Source : Freepik सूर्य का असली रंग सफेद होता है, अब आप सोच रहे होंगे कि वो भला कैसे
Image Source : Freepik जब भी हम सूरज को देखते हैं, हमें सूरज हमेशा पीला, नारंगी, या लाल रंग का ही दिखता है
Image Source : Freepik तो चलिए हम आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है
Image Source : Freepik दरअसल, सूरज में इंद्रधनुष के सभी रंग होते हैं और ये सभी रंगों को उत्सर्जित करता है
Image Source : Freepik फिजिक्स की बात करें तो सफेद रंग में इंद्रधनुष के सभी रंग होते हैं
Image Source : Freepik जब सूरज की रोशनी धरती के वायुमंडल से गुजरती है तब इस दौरान सूर्य के प्रकाश वायुमंडल से टकराकर बिखर जाते हैं
Image Source : Freepik इस वजह से पृथ्वी पर हमें सूरज की रोशनी अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग दिखाई देती है
Image Source : Freepik Next : उल्टा पढ़ो या फिर सीधा... नहीं बदलता इस शहर का नाम