उत्तर प्रदेश के सरसौल में दूल्हे के परिवार का स्वागत टमाटर फेंककर किया जाता है।
Image Source : Social Media क्यूबा में दुल्हन के साथ डांस करने वाले व्यक्ति को उसकी ड्रेस पर पैसे चिपकाने होते हैं।
Image Source : Social Media रोम में शादी की रात दुल्हन का अपहरण करने का रिवाज है।
Image Source : Social Media स्कॉटलैंड में दूल्हा और दुल्हन पर अंडा, काली स्याही जैसी चीजें फेंककर ब्लैकनिंग नाम की रस्म निभाई जाती है।
Image Source : Social Media साउथ कोरिया में शादी की अजीब ही परंपरा है।
Image Source : Social Media यहां दूल्हे को बांधकर फर्श पर लिटाने के बाद उसके पैर के तलवे पर मारा जाता है।
Image Source : Social Media इंडोनेशिया में नए कपल को 3 दिन तक टॉयलेट इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है।
Image Source : Social Media चीन के युगुर प्रांत में दूल्हा, दुल्हन को तीर मारता है और बाद में तोड़ता है।
Image Source : Social Media चीन में नव विवाहिता कपल को अपने बाल कटवाने पड़ते हैं।
Image Source : Social Media जर्मनी में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन से लकड़ी कटवाई जाती है।
Image Source : Social Media Next : भारत का इकलौता स्टेशन जहां जाने के लिए लगता है पासपोर्ट