आज तक हमने ये पढ़ा था कि पक्षी वह होते हैं जो उड़ते हैं।
Image Source : Social Media लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बता रहे हैं
Image Source : Social Media जो पक्षी तो है लेकिन उड़ नहीं सकता। इस पक्षी का नाम दक्षिणी कैसोवरी है।
Image Source : Social Media इसे डबल-वॉटल्ड कैसोवरी, ऑस्ट्रेलियन कैसोवरी या टू-वॉटल्ड कैसोवरी के नाम से भी जानते हैं।
Image Source : Social Media आइए अब आपको बताते हैं कि ये पक्षी क्यों नहीं उड़ सकते?
Image Source : Social Media उनके सपाट स्तनों में कील की कमी होती है जो उड़ान के लिए पेक्टोरल मांसपेशियों को सहारा देती है।
Image Source : Social Media ये पक्षी इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी और उत्तरपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है।
Image Source : Social Media ये वजन में लगभग 45 किलो का होता है और इसकी लंबाई 102-170 सेमी होती है।
Image Source : Social Media अक्सर कहा जाता है कि यह डायनासोर जैसा दिखता है क्योंकि इसकी हड्डियों का ढांचा वैसा ही दिखता है।
Image Source : Social Media इसे "रेनफॉरेस्ट गार्डनर" के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह फलों को खाता है और बीजों को जंगल में फैला देता है।
Image Source : Social Media ये कम से कम 75 विभिन्न प्रकार के वन पौधों का फल खाता है। इसका पसंदीदा खाना रेनफॉरेस्ट के गिरे हुए फल हैं।
Image Source : Social Media इसके अलावा ये कीड़े, घोंघे, कवक और कभी-कभी मृत जानवरों सहित अन्य खाद्य पदार्थ भी खाता है।
Image Source : Social Media Next : T-Shirt में 'T' का मतलब क्या जानते हैं आप?