कुछ दिन पहले एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था।
Image Source : Instagramवीडियो में एक लड़की रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए नजर आ रही थी।
Video Source : Instagramवीडियो में एक लड़की रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करते हुए नजर आ रही थी।
इस लड़की का नाम सीमा कन्नौजिया है और ये सोशल मीडिया पर अपने डांस और फैशन के लिए फेमस है।
Image Source : Instagramसीमा के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Image Source : Instagramइंस्टाग्राम पर उनके डांस और दुल्हन की तरह सजते हुए कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे।
Image Source : Instagramरेलवे प्लेटफॉर्म पर सीमा बॉलीवुड गाना, ‘मेरा दिल तेरा दीवाना’, पर डांस कर रही हैं।
Image Source : Instagramवह अपने अजीबोगरीब डांस से लोगों को खूब इंटरटेन करती हैं।
Video Source : Instagramवह अपने अजीबोगरीब डांस से लोगों को खूब इंटरटेन करती हैं।
ये पहली बार नहीं है जब वह पब्लिक प्लेस पर ऐसे विचित्र डांस कर रही हैं।
Image Source : Instagramइससे पहले वह फ्लाइट में भी एयर होस्टेस के साथ डांस करते हुए नजर आ चुकी हैं।
Video Source : Instagramइससे पहले वह फ्लाइट में भी एयर होस्टेस के साथ डांस करते हुए नजर आ चुकी हैं।
Next : दुनिया में सबसे खराब शक्ल इनकी है