आज हम आपको उन नदियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो धरती के ऊपर नहीं बल्कि नीचे बहती हैं।
Image Source : Social Media भारत में माना जाता है कि सरस्वती नदी एक ऐसी नदी है जो धरती के नीचे बहती है।
Image Source : Social Media अमेरिका के इंडियाना शहर में मिस्ट्री रिवर है जो कि एक अडरग्राउंड नदी है।
Image Source : Social Media फिलीपिंस के पर्टो प्रिसेंसा नाम की नदी के नीचे गुफाओं से होते हुए बहती है।
Image Source : Social Media सैंटा फे नदी अमेरिका के उत्तरी फ्लोरिडा में है जो जमीन के नीचे से बहती है।
Image Source : Social Media पोर्टो रिको में बहने वाली रियो कैमू नाम की नदी पुरानी गुफाओं से होकर बहती है।
Image Source : Social Media लबौइच नदी जो कि फ्रांस में है और ये यूरोप में बहने वाली सबसे लंबी अंडरग्राउंड नदी है।
Image Source : Social Media Next : भारत के इस स्टेशन पर उतरने के बाद लोग पैदल ही चले जाते हैं विदेश